आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
भोरंज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम संजय कुमार ने वीरवार को यहां ईवीएम ट्रेनिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़े:- सांसद प्रतिभा सिंह ने जताया बनोगी में हुए भीषण अग्निकांड पर दुःख, प्रभावित परिवारों के प्रति की संवेदना प्रकट
उन्होंने बताया कि यह मोबाइल यूनिट भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाकर लोगों को ईवीएम के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। यह विशेष अभियान 30 जनवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि एसडीएम कार्यालय के परिसर में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है। कोई भी नागरिक इस केंद्र में ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है और साथ ही मॉक पोल भी कर सकता है।