आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी । धर्म संघ भूतनाथ मंदिर मंडी द्वारा बीर मंडल मंडी के सहयोग से हनुमान घाट में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान हनुमान जी की अर्धलेटी प्राचीन मूर्ति है। इसलिए यहां पर जो घाट बना हैं वह भी हनुमान घाट के नाम से जाना जाता हैं। आज के समारोह में सबसे पहले हनुमान जी का जलाभिषेक किया गया और सिंदूरलेपन के उपरांत तिलक पुष्पमाला अर्पित की गई। धर्म संघ के प्रधान भीम चंद सरोच द्वारा पूजा
अर्चना की गई।
सभी उपस्थित जन समूह के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।आरती के उपरांत सभी उपस्थित सनातन प्रेमियों को हनुमान चालीसा और प्रसाद वितरण किया गया।समारोह का संचालन हरीश कुमार वैद्य द्वारा किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में वीरमंडल की समस्त कार्यकारिणी ,सनातन संस्कृति युवा दल के युवा भाई बहन ,नगर निगम के उप महापौर वीरेन्द्र भट्ट, राजपूत सभा के प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर, बीर मंडल के प्रधान चंद्र शेखर वैद्य, ब्राह्मण सभा मंडी जिला के महा सचिव डाक्टर ओम राज शर्मा, वरिष्ठ नागरिक
सभा के प्रधान रणपत राणा, योगेंद्र पाल सरोच, साईं समिति अध्यक्ष, नागरिक परिषद के वरिष्ठ उपप्रधान रवि कपूर तथा अन्य सदस्य, अनुपम टंडन, रेवती राम शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, राणा,अनिल कुमार, माया शर्मा, अंजली शर्मा, कृष्णा ठाकुर, हरीश बहल, धनदेव शर्मा, खेम राज गुप्ता, शमशेर सिंह मन्हास, महेंद्र पाल राणा, उत्तम चंद सैनी, दीना नाथ सैनी एवं मंडी नगर के अनेकानेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।