नगर निगम चुनावों के लिए विभिन्न चुनाव समितियां गठित

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिये विभिन्न चुनाव समितियों का गठन कर दिया हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह व कांग्रेस विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नगर निगम शिमला के  चुनाव में समन्वय के साथ साथ पूरे चुनाव प्रचार व अभियान का संचालन करेंगे। प्रचार समिति में अन्य सदस्यों में नंद लाल,मोहनलाल ब्राक्टाअजय सोलंकीविनोद सुल्तानपुरीनरेंद्र कटारियारजनीश किमटादयाल प्यारी व हरदीप सिंह बावा को शामिल किया गया हैं।

चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष रोहित ठाकुर व राजेंद्र राणा को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके अतिरिक्त सदस्यों में महेश्वर चौहानसंजय अवस्थी,रघुबीर सिंह बाली,इंद्रदत्त लखनपालदवेंद्र बुशेहरीराम कुमारसुरेश कुमारअमित पाल सिंह सदस्य सचिवडॉ राजेश शर्मा,सुनील शर्मा बिट्टू,अमित नंदारितेश कपरेट के अतिरिक्त शिमला शहर व ग्रामीण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष इस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़े:- डीसी ने बाल आश्रम सुजानपुर में लिया सुविधाओं का जायजा, बच्चों से किया संवाद

कॉर्डिनेशन कमेटी में कौल सिंह ठाकुर,राम लाल ठाकुर,आशा कुमारीसुधीर शर्माकुलदीप कुमारकुलदीप सिंह राठौर व किशोरी लाल को शामिल किया गया हैं। इसके अतिरिक्त मीडिया व सोशल मीडिया कमेटी में नरेश चौहानसुशांत कपरेट,अनिता वर्मा व किरण धानटा को शामिल किया गया हैं। चुनाव नियंत्रण कक्ष का प्रभारी यशवंत छाजटा व सौरव चौहान को सह प्रभारी बनाया गया है जबकि सदस्यों में यदुपति ठाकुर,प्रशांत शर्मा,चंदन राणा,अमित सैनी व शुभ्रा जिंटा को दी गई हैं। स्क्रेनिंग कमेटी का अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान को बनाया गया हैं। इस कमेटी के अन्य  सदस्यों में विनय कुमारअनिरुद्ध सिंह,विक्रमादित्य सिंह,आशीष बुटेल व हरीश जनारथा को शामिल किया गया हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी अग्रणी सगंठनों के प्रमुख इस कमेटी में विशेष अतिथि सदस्य होंगे। प्रचार समिति का अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बनाया गया है जबकि कर्नल धनीराम शांडिल को समन्वयक का दायित्व सौंपा गया हैं।