आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कोटखाई/ शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल कोटखाई के रहने वाले हर्ष चौहान ने इतिहास रच दिया है । सबसे कम उम्र 17 साल में वह महासचिव(youngest general secretary) बने है। उन्होंने पहली बार एसडी कॉलेज चंडीगढ़ (SD Collage CHANDIGARH) में हिम्सू (himsu) की सीट जीती है, जिसमें हर्ष चौहान ने चुनावी मुकाबले में 1477 वोट हासिल किए । उनकी इस जीत से पूरे कोटखाई क्षेत्र में खुशी की लहर है। आपको बता दें कि उनके विरोध में एचपीएसयू( HPSU) से अभय नेगी थे (ABHAY NEGI) जिनको 499 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहे कनिष्क पुरी को 859 वोट मिले। जबकि हर्ष चौहान ने 618 की बढ़त के साथ जीत हासिल की है।
यह भी पढ़े:- राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रामपुर की महिला को दी 2000 रुपये की फौरी राहत
हर्ष चौहान ने अपनी स्कूल की पढ़ाई DAV SR SEC PUBLIC SCHOOL KOTKHAI से की है। अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे SD COLLEGE CHANDIGARH चले गए जहां से वे वर्तमान में BA – 2nd year का कोर्स कर रहे है। हर्ष चौहान के पिता का नाम Dalip chauhan है जबकि माता का नाम parveen chauhan है।