आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर। निगुलसरी में यातायात बंद होने के कारण मटर और सेब की गाड़ियों की आवाजाही वाया काजा लोसर कोकसर जारी है। 8 सितंबर से लेकर 13 सितंबर,2023 तक 113 वाहन सेब के किन्नौर से लोसर चेक पोस्ट से जा चुके है। इसमें 9 पिक अप और 104 ट्रक शामिल रहे।वहीं मटर के 71 वाहन भी गुजरे है जिनमें 33 पिक अप और 38 ट्रक शामिल है।
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि काजा में पेट्रोल डीजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अभी तक काजा में 13000 लीटर पेट्रोल और 28000 लीटर डीजल स्टोर है। इसके अलावा सुचारू डीजल, पेट्रोल की आपूर्ति काजा में वाया मनाली से पहुंच रही है। वहीं तीन और टैंकर डीजल पेट्रोल के शुक्रवार शाम तक काजा पहुंचेंगे। इसमें 16000 लीटर डीजल और 8000 लीटर पेट्रोल होगा।
यह भी पढ़े:- उपायुक्त ने नेशनल कैरियर सेंटर में स्वामी विवेकानंद स्मृति पुस्तकालय का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि लोसर से मनाली मार्ग पर पुलिस यातायात को बहाल करने के निरंतर पेट्रोलिंग पर है। बीआरओ की मशीनरी भी एडवांस में तैनात है।