आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश के दौरान जमकर नुकसान हुआ है प्रदेश सरकार को अब तक 5 हजार 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. बकौल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल में नुकसान का आकलन आठ हजार करोड़ के पार है.
हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार लगातार प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों को दी जाने वाली राहत राशि में भी बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़े:- राज्य की पारिस्थितिकी को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रही है. मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्र से मदद मांगने के लिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मदद की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे हैं.
सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं और प्रभावितों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. किशोरी लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई लोगों की जान भी चली गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लापता लोगों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन भी युद्ध स्तर पर चला रही है.