तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, दो लोगो को आई चोटें 

पिकअप ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज 

पिकअप ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के ठियोग में तेज रफ्तार पिकअप ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है , जिसकीCCTV फुटेज सामने आई है। पिकअप ड्राइवर इतनी तेज रफ्तार में ड्राइविंग कर रहा था कि सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े:- डोडरा-क्वार से घायलों को एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी में दी गई चिकित्सा सुविधा

ठियोग पुलिस हिट एंड रन केस के एंगल से जांच कर रही है। मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ठियोग होते हुए कहीं जा रहे थे कि एक पिकअप काफी तेज से सामने से आई और टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।