पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की के शव को लिया कब्जे में, चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह हरियाणा की टूरिस्ट बस बीच सदर में पलट गई, जिसमे एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए है। हादसा चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बिलासपुर के पास हुआ।
यह भी पढ़े:- डोडरा-क्वार से घायलों को एयरलिफ्ट कर आईजीएमसी में दी गई चिकित्सा सुविधा
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा से मनाली जा रही टूरिस्ट बस HR38A-B0007 संतुलन बिगड़ने के कारण बीच सड़क पलट गई। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला और बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। एक यात्री को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है।