हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रही गायक डा. मदन झालटा की नाटियों के नाम,विभिन्न कलाकारों ने दिखाया हुनर

सोलन: प्रदेश के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक डा. मदन झालटा की नाटियों के नाम रही। झालटा ने हिंदी नगमे से शुरू कर अपनी नाटियों माला रे, बोले मेरी बांठने आदि ने समा बांधा। संध्या में मुख्य गायक के तौर पर इंदु बाला, परवेश निहालटा और राजीव सोहटा का कार्यक्रम भी दर्शकों ने खूब सराहा। दूसरी संध्या में मुख्यातिथि के तौर पर सोलन के प्रमुख व्वसायी व प्राचीन वस्तओं के संग्रहकर्ता सुरेंद्र वर्मा शामिल हुए जबकि विशिष्ठ अतिथी के तौर पर वार्ड 10 की पार्षद ईशा सूद, वार्ड चार की पार्षद संगीता ठाकुर मौजूद थीं।

Ads

डायनामिक इंडिया युवा मंडल के संस्थापकों पंकज सूद, मुकेश शर्मा और कीर्ती कौशल ने बताया कि दूसरी संध्या मे स्कूली बच्चों की लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीएल स्कूल माल रोड व शामती, जीनियस ग्लोबल स्कूल, गीता आर्दश विद्यालय, एमआरए डीएवी, दयानंद आर्दश विद्यालय, एमवीएम स्कूल, सोलन पब्लिक स्कूल, यूरोकिडस, आदि ने एक से बढ़कर एक लोकनृत्य पेश किए। प्रतियोगिता में जानी मानी रंगकर्मी कुमारी सुनिता और श्रीमति मंजू भारद्धाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के पुरस्कार अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 18 सितम्बर को दिए जाऐगें।

दूसरी संध्या की शुरूआत मशहूर गोगी बैंड की धुनों के साथ हुई। स्थानीय कलाकार राहुल ने उत्सव मे ंअपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा मीनाक्षी चौहान और हरविद्र ने भी अपना कार्यक्रम पेश किया। उत्सव के दूसरे दिन ओपन कब्बडी प्रतियेागिता की शुरूआत हुई जिसमें दर्जनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। कब्बडी की शुरूआत के लिए चेस्टर हिल्स के आशु ठाकुर मौजूद रहे।