आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल फ़िल्म सिनेमा युवा कवि सम्मेलन के जरिए क्रोना योद्धाओं को सलाम कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार 30 मई को युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाषा एवं संस्कृति विभाग की सहायक निदेशक कुसुम संघाईक रहीं। साथ ही विशेष अतिथि और कोरोना योद्धा के रूप में हिमाचल प्रदेश प्रेस यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश कथूरिया रहे । इस कार्यक्रम का संचालन विकास गुप्ता ने किया? कार्यक्रम में किन्नौर से दृष्टि नेगी, शिमला के सुन्नी से पवन कुमार, बिलासपुर से रक्षा ठाकुर, मंडी से रूपेश ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की ।
राकेश कथूरिया व कुसुम संघाईक ने युवा द्वारा प्रस्तुति की कविताओं को खूब सराहा। राकेश कथुरिया ने अपने संदेश कहा कि संस्था ये कोरोना योद्धाओं के सम्मान में इस कार्यक्रम से सभी कोराेना योद्धाओं को नई उर्जा मिलेगी । वही कुसुम संघाईक ने योद्धाओं को सलाम करते हुए सभी कवियों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। हिमाचल फिल्म सिनेमा के अध्यक्ष केसी परिहार ने बताया कि हमारी एक कोशिश है कोरोना काल में सभी का मनोरंजन भी हो सके और कोरोना योद्धाओं का हौसला भी बढ़ाया जा सके। इसको लेकर हमने युवा कवि सम्मेलन हर रविवार दोपहर 1:00 बजे लाइव कार्यक्रम शुरू किया है जिसे हमारे फेसबुक पेज़ पर प्रसारित किया जाता है जिसमें कविताओं की प्रस्तुति के साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाता है साथ ही कार्यक्रम में कविता पाठ करने वाले युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं ।
इसके अलावा हर शनिवार शाम 8:30 बजे लाइव कार्यक्रम भी शुरू किया गया है जिसमें गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाती है उन्होंने आम जनता से निवेदन किया है कि कोरोना मैं खुद का ख्याल रखें और सरकार द्वारा नियमों का पालन करते हुए खुद को सकारात्मक रखें हम जल्द ही इस जंग को जीत जाएंगे और अपने जीवन की नई कोशिशों के साथ नई बुलंदियों को हासिल करेंगे ।