हिमाचल सरकार पंजाब-हरियाणा दोनों राज्यों से करेगी बात, पानी पर नहीं प्रोजेक्ट पर लगा है सेस: सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुरक्खू विधानसभा में
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुरक्खू विधानसभा में

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगाए गए सेस के खिलाफ हरियाणा विधानसभा में संकल्प पत्र पेश किया गया. हरियाणा ने इस सेस को गैर कानूनी करार दिया. इस पर हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने फिलहाल हरियाणा विधानसभा में पारित हुआ संकल्प पत्र नहीं पढ़ा है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से नदी पर नहीं बल्कि हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे न तो हरियाणा सरकार पर और न ही पंजाब सरकार पर कोई बोझ पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: बजट से मिलेगी प्रदेश को नईं दिशा और दशा _ गोकुल बुटेल*

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दोनों सरकारों के बीच संवाद की कमी रही होगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट पर सेस लगा रही है न कि पानी पर. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हाइड्रो प्रोजेक्ट पर सेस जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड सरकार भी ले रही है. हिमाचल प्रदेश ने भी इसी तर्ज पर हाइड्रो प्रोजेक्टों पर लगाया है. ऐसे में इसमें कुछ भी गलत नहीं है.