हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए होगी वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी

शिमला: राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सी.पॉलरासु ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय सीट और तीन विधानसभा क्षेत्रों- फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई के उपचुनाव के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के जरिए जोड़ा जाएगा.

Ads

वेबकास्टिंग की सुविधा 2,796 मतदान केंद्रों में से 1,383 पर उपलब्ध होगी.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने तथा मतदाताओं में विश्वास जगाने के लिए सभी संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी.

संसदीय सीट पर 2,365 मतदान केंद्रों में से 1,168 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

उन्होंने कहा कि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए बनाए गए कुल 431 मतदान केंद्रों में से 215 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा.

हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को और मतगणना 2 नवंबर को होगी.

भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी के लिए उपचुनाव कराना पड़ा था. तीन विधानसभा सीटों के लिए – जुब्बल कोटखाई (शिमला जिला), फतेहपुर (कांगड़ा जिला), और अर्की (सोलन जिला) – भाजपा के नरिंदर ब्रगटा, कांग्रेस के सुजान सिंह पठानिया और पूर्व छह- के निधन के बाद खाली हो गए हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह क्रमशः कांग्रेस के थे.