Himachal Pradesh BY-Poll Result: मंडी में तीसरे नम्बर पर नोटा, दोनों दलों के लिए चेतावनी

मंडी : हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उप चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है. मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह इस लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं. इससे पहले, वह 2013 के उपचुनाव में भी यहां से जीत दर्ज कर चुकी है.

Ads

उन्होंने यहां से जीत की हैट्रिक लगाई है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह 8766 वोटों से चुनाव जीत दर्ज की है. उन्होंने कुल 365650 हासिल किए, जबकि भाजपा प्रत्याशी कुशाल सिंह ठाकुर को 356884 वोट मिले हैं. उपचुनाव में कुल 742771 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 12626 ने नोटा दबाया है.

12626 लोगों ने नोटा पर मतदान किया है. कहा जा सकता है कि नोट की जगह मतदानकर्ता अगर किसी दल को ये वोट देते तो चुनाव के परिणाम में बड़ा बदलाव हो सकता था. वहीं नोट पर मतदानकर्ता की मोहर चिंता का विष्य भी है. नोट पर भारी संख्या पर मतदान यह इंगित करता है की लोगों का चुनावी पार्टियों से भरोसा उठ चूका है. साथ ही बीजेपी को इस उपचुनाव में नोटा के बदौलत ही मुह की खानी पड़ी है.

मंडी संसदीय उपचुनाव में 57.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. सराज हलके में सर्वाधिक 70.34 व सरकाघाट हलके में सबसे कम 46.72 फीसद मतदान हुआ है. सराज हलके के एक मतदान केंद्र में रात आठ बजे तक मतदान प्रक्रिया चलती रही. मंडी लोकसभा सीट पर हुए पिछले तीन चुनाव में इस बार हुए उपचुनाव में अब तक का सबसे कम मतदान हुआ.