आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाजपा के प्रदेश सचिव एवं विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को बयानबाजी सोच समझकर करनी चाहिए, उन्होंने कहा अगर हिमाचल प्रदेश का कोई पलटुराम है तो वह केवल विक्रमादित्य सिंह है। इसका प्रमाण विक्रमादित्य स्वयं ही दे चुके हैं पहले कॉमन सिविल कोर्ट के मामले में समर्थन में उतरी और उसके बाद अपने बयान से पलट गए और दूसरा विक्रमादित्य सिंह ने अफसरशाही के ऊपर हमला बोला और उसके बाद उससे भी पलट गए। यकीनन ऐसे हमारे पास बहुत सारे मामले है जिसके अंदर विक्रमादित्य सिंह अपनी बात से लगातार पलटते जाते हैं।
उन्होंने कहा की पूर्व सी.पी.एस. नीरज भारती ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में तबादलों, नौकरियों या किसी भी सरकारी काम के बदले पैसे मांगने वालों को आगाह किया है कि क्षेत्र में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपने फेसबुक अकाऊंट में पोस्ट डाली है कि ज्वाली विधानसभा हलके में अगर कोई भी तबादलों, नौकरियों या किसी सरकारी काम के बदले कोई भी पैसे की मांग करता है तो सबूत के साथ उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें।
उन्होंने आगे लिखा है कि खबर आ रही है कि कुछ लोगों ने यह धंधा शुरू कर दिया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर वह चाहे कोई भी हो । बता दें कि ज्वाली विधानसभा हलका कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार का गृह क्षेत्र है और नीरज भारती जहां चंद्र कुमार के बेटे हैं वहीं ज्वाली हलके के विधायक व प्रदेश सरकार में सी. पी. एस. भी रह चुके हैं।
विनोद ने कहा की ऐसे में वे कौन लोग हैं जो तबादलों, नौकरियों व सरकारी काम करवाने के लिए पैसे मांग कर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार और पूर्व सी. पी. एस. नीरज भारती की छवि खराब करने में लगे हैं। नीरज भारती ने उन्हें अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सुधर जाने की नसीहत दी है और यह भी कह दिया है कि इस तरह का धंधा बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सरकार की ओर से अभी बहुत जवाब देने को है और मंत्री के नाते उनको यह जवाब देने भी चाहिए।