हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में चलाया स्वच्छता और ई-कचरा जागरूकता अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य नियंत्रण बोर्ड ने गुरूवार को अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता और ई-कचरा जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने आसपास स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया और साथ ही ठोस कचरा भी एकत्र किया। पिछले कुछ समय से बोर्ड ने ये गतिविधियां अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में संचालित कर रखी है। इस क्रम में वीरवार को धर्मशाला, सुंदरनगर, शिमला, बिलासपुर, चंबा, परवाणु और कुल्लू के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता और ई-कचरा जागरूकता अभियान चलाया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला में औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर स्वच्छता अभियान और ई-कचरा जागरूकता अभियान चलाया गया जहां उद्योग विभाग, एसआईडीसी और इकाइयों ने अभियान में भाग लिया. लगभग 300 किलो ठोस कचरा एकत्र किया गया। क्षेत्रीय प्रयोगशाला सुंदरनगर ने हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर और जोनल अस्पताल मंडी के आसपास स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया जबकि  क्षेत्रीय प्रयोगशाला शिमला ने तेनजिन अस्पताल पंथाघाटी शिमला के आसपास स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया।

ये भी पढ़ें: पति ने की अपनी चार महीने गर्भवती पत्नी की हत्या, पिता को मिला घर की छत पर बेटी का खून से लथपथ शव

इसी क्रम में क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में लगभग पौधरोपण के लिए पौधरोपण अभियान दादौर से नागचला और अतिरिक्त तक फोर लेन खंड के मध्य के साथ-साथ आसपास की सीमाओं में 3000 पौधे। उपायुक्त मंडी ने सुखदेव वाटिका, सुंदरनगर, मण्डी में पौधारोपण कर उद्घाटन किया। क्षेत्रीय प्रयोगशाला धर्मशाला आर/लैब धर्मशाला द्वारा परिसर और उसके आसपास बालाजी अस्पताल कांगड़ा के सहयोग से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। करीब 82 किलो ठोस कचरा एकत्र किया गया।

इसी तरह क्षेत्रीय कार्यालय चंबा डलहौजी, चंबा, हिमाचल प्रदेश के पंचपुला क्षेत्र में हितधारकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया जबकि क्षेत्रीय कार्यालय परवाणू के एचपीएसपीसीबी क्षेत्रीय कार्यालय परवाणू ने एचपी राज्य प्रवेश द्वार पर परवाणू में अन्य हितधारकों के साथ स्वच्छता अभियान आयोजित किया और 288 किलोग्राम ठोस अपशिष्ट एकत्र किया गया और एमसी को सौंपा।

क्षेत्रीय कार्यालय कुल्लू ने जीपी बरसैनी और क्षेत्र के होटल व्यवसायियों के साथ पर्यटन क्षेत्र तोश में हॉटस्पॉट पर स्वच्छता गतिविधियां संचालित की और हॉटस्पॉट से लगभग 500 किलोग्राम ठोस कचरा उठाया। जागरूकता बैठक भी आयोजित की गई और क्षेत्र के लोगों और होटल व्यवसायियों को ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय, कुल्लू ने भी जीपी मशगांव से शाराबाई में हॉटस्पॉट की सफाई की है। बरशैणी में एनएचपीसी ने वृक्षारोपण अभियान भी चलाया और अभियान के दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग 35 पौधे लगाए गए।