आदित्य शर्मा
जयपुर. डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान का 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पोस्टर रिलीज़ किया. पोस्टर रिलीज़ के दौरान उन्होंने देश भर के बच्चों को सन्देश देते हुए- हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र की गूँज दुनिया तक पहुंचे ऐसा आवाहन बच्चों से किया साथ ही उन्होंने इस बाल सत्र में हिमाचल के बच्चों से देवभूमि का नाम रोशन करने की अपील की.
गौरतलब है की इस मौके पर डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा और डिजिटल बाल मेला की मेंटर डॉ.मीना शर्मा भी मौजूद थी. जिन्होंने बताया की डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित हिमाचल विधानसभा बाल सत्र के आयोजन की घोषणा 20 मार्च को एच.पी स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया कर चुके है. 12 जून को इस बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के 68 बच्चे मुख्यमंत्री, स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष, पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस अभियान के तहत बच्चों का चुनाव किया जाएगा. इस अभियान में भाग लेने के लिए बच्चे को बच्चों की सरकार कैसी हो? विषय पर एक वीडियो बनानी है, और डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर रजिस्टर करनी होगी. बच्चे की उम्र 8-17 साल तक ही होनी चाहिए और बच्चा सरकारी, गैर सरकारी और स्कूल न जाने वाला भी हो सकता.