कंगना मामले में प्रदेश महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर लिया कड़ा संज्ञान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने कंगना रनौत मामले में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कड़ा संज्ञान लिया है। महिला आयोग ने बीएमसी और  मुंबई पुलिस की कार्रवाई और साथ ही वहां के कुछ नेताओं की कंगना रनौत के ऊपर की गई टिप्पणी को ने शोषण माना है।

हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र में लिखा है। पत्र में लिखा है कि कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश का नाम न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऊंचा किया है। हिमाचल महिला आयोग ने लिखा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस मसले को उपयुक्त अधिकारियों तक पहुंचाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।