हिमाचल उत्सव: पांचवी सास्कृतिक संध्या में बालीवुड गायिका हिमांशी तंवर के साथ लोक गायक राज शर्मा ने बिखेरे गायकी के रंग 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल उत्सव की पांचवी सास्कृतिक संध्या बालीवुड गायिका हिमांशी तंवर के साथ लोक गायक राज शर्मा के नाम रही। हिमांशी तनवर के हिंदी पंजाबी नगमों ने पंडाल में मौजूद और बाहर खड़े दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हिमांशी तनवर कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं और सोलन में उनका एक अलग फैन बेस भी है। हिमांशी के बाद राज शर्मा के कार्यक्रम में हिमाचली नाटियों का खूब जादू चला। पांचवी संध्या में गायक सोनू, दूरदर्शन के कलाकार केके भारद्वाज, नवोदित गायक बिन्नी बोबी, नितिन कौशल, अनूप चांगटा, रंजना और हंसराज का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया।

 

यह भी पढ़े:- फीचर: सर्दियों में चेहरे का रूखापन कैसे दूर करें? जानिए कुछ टिप्स

19वें हिमाचल उत्सव की पांचवी संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर डा संजय अग्रवाल और उनकी पत्नी सविता अग्रवाल मौजूद थीं जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अंबुशा ग्रुप के अमित प्रताप सचदेवा और जीनियस ग्लोबल स्कूल की नीति शर्मा, एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने शिरकत की । युवा मंडल कें संस्थापकों अध्यक्ष पंकज सूद, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा  और महासचिव र्कीती कौशल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। संध्या में सोलन नगर निगम के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर , ईशा पराशर सूद, संतोष ठाकुर, विजय ठाकुर, दीपा, रजत थापा तथा सोलन अस्पताल की ईएनटी सर्जन मोनिका सूद मौजूद रहीं।

 

स्ंाध्या की शुरूआत में आपदा प्रबंधन विभाग द्धारा आपदा जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रर्दशित किया गया । नाटक के माध्यम से आपदा की स्थिति में क्या करना चाहिए इसके बारे में कुनिहार से आए सांस्कृतिक दल ने जागरूकता फैलाई। कुनिहार के इस दल का कार्यक्रम भी खूब पंसद किया गया। संध्या में आईएम डांस स्टूडियो और एसजे डांसिंग जोन के नन्हे मुन्नों के वेस्टर्न डांसेज ने भी खूब तालिया बटोरी।