बिलासपुर: बिलासपुर जिले में युवक को स्वतंत्रता दिवस पर अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान का झँडा लगाने और उसका समर्थन करने का खामियाजा भगुतना पड़ा. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आमिर नाम का आरोपी युवक स्वारघाट क्षेत्र का है. 14 अगस्त को पाकिस्तान आजादी दिवस मनाने के लिए उसने अपनी फेसुबक प्रोफाइल पर पाक झँडे के साथ तस्वीर लगाई. बिलासपुर के एसपी ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है और कहा मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, मामले में पुलिस की ओर से आईपीसी की 153(A) धारा लगाई गई है. इसके तहत तीन साल की सजा का प्रावधान है. धारा के अनुसार, यदि कोई शख्स धार्मिक, जातीय या रंग के आधार पर समाज में भेदभाव या उन्माद फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें 15 अगस्त रविवार को पाकिस्तान के गुब्बारे मंडी के अलावा, बिलासपुर जिले में मिले थे. जहां मंडी में दो जगह गुब्बारे और झँडे पुलिस ने अपने कब्जे में लिए थे.