ABVP हिमाचल प्रांत ने एक गाँव एक तिरंगा मिशन के अंतर्गत 7500 गांव में लहराया तिरंगा

शिमला: आजादी की 75 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रांत द्वारा एक गाँव एक तिरंगा मिशन के अंतर्गत 7500 गांव मैं तिरंगा लहराया गया इसी मिशन के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला इकाई द्वारा 415 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाया गया.

Ads

संजौली मे स्वतंत्रता की इस 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री संजौली में आयोजित ध्वजारोहण में प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री जी मुख्य वक्ता के रूप में स्वयं उपस्थित रहे. गौरव अत्री जी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों लोग जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए केवल और केवल हमारे देश को आज़ाद करवाने के लिए अपने प्राणों के बलिदान दे दिए ऐसे हजारों लोगों की कुर्बानी के बाद हमे यह आज़ादी मिली है. गौरव अत्री जी ने अपने संबोधन में कहा की आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक ज़िम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते देश भर में मनाया जा रहा है. अभाविप हिमाचल प्रांत द्वारा भी 7500 गांव में आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में सभी से आग्रह किया की इतने बलिदानों के बाद मिली इस आज़ादी का हमे सम्मान करना चाहिए एवम देश की प्रभुता एवम अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए.

जिला संयोजक मयंक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभाविप के एक गांव एक तिरंगा मिशन के अंतर्गत जिला शिमला इकाई के द्वारा 415 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया जिनमे तीस स्थानों पर विशाल कार्यक्रम आयोजित करवाए गए जिनमे प्रत्येक कार्यक्रम मैं 200से 250लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक एवं खेल खुद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया जिसमे बच्चे एवम युवाओं के साथ दीर्घायु लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया .

जिला संयोजक मयंक ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक स्थान पर आजादी के इस महापर्व को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उत्साहपूर्ण तरीके से बनाया गया .

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी से अनुरोध करती है की आप लोग देश की आजादी के लिए मरने वाले अमर बलिदानियों को हम हमेशा याद रखें तथा उनका सदा सम्मान करे देश के एकता और अखंडता को बनाए रखने में सदैव सहयोग दे .