पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 26 आईपीएस, 03 एचपीएस बदले, मोहित चावला एसपी बद्दी तो मोनिका होंगी एसपी शिमला, देखें सूची

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 26 आईपीएस समेत तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादला के आदेश जारी किए हैं. हाल ही में बहाल हुए एसपी गौरव सिंह को ईओडब्लू सीआईडी शिमला का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है.

Ads

सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, सोलन और  बद्दी को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं. बता दें की यह तबादले हिमाचल सरकार के विशेष सचिव गृह राकेश शर्मा की ओर से जारी किए गए हैं.