आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल काउंट डाउन दो के उपलक्ष मे 7अक्टूबर को रिज पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता “उभरते कलाकार” का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता का थीम पैराग्लाइडिंग रखा गया है।इस प्रतियोगिता मे यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट विभाग के छात्र भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता मे शिमला के लोकप्रिय विधायक हरीश जनारथा मुख्य अथिति होंगे। उबरते कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को फ्लाइंग फेस्टिवल के दौरान एक्सिबिट किया जायेगा तथा अन्य पर्यटन की संभावनायों को भी दर्शाया जाएगा।पेंटिंग्स कोइसी दिन रिज पर ग्लाइडर्स इन द्वारा ग्राउंड लैंडिंग डिमॉन्सट्रेशन का अयोजनभी किया जाएगा। आने वाले समय मे शिमला भी बीड बिलिंग की तरह इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए एक अट्रैक्शन के रूप मे उभरेगा तथा इससे शिमला मे पर्यटकों का स्टे भी एक दिन और बड़ेगा।
यह भी पढ़े:- हिमाचल उत्सव: चौथी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक सुरेश शर्मा की नाटियों में झूमे लोग
शिमला junga मे 12 अक्टूबर से आरंभ होने वाले फ्लाइंग फेस्टिवल मे पैराग्लाइडिंग लवर्स को फ्लाइंग करने का मोका मिलेगा। इस फ्लाइंग फेस्टिवल में इंटरनेशनल पायलट्स भी भाग ले रहे है। Junga एरिया को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप मे विकसित किया जा सकता है। उस एरिया मे पुजारली साई टेंपल ,पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग तथा इतिहासिक धरोहर भी है। शिमला junga -Chail -kufri तक एक नए रूट के रूप मे विकसित किया जा सकता है।