7 एचपी एनसीसी शिमला के कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान, लोगों को किया जागरूक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads


शिमला। 7 एचपी एनसीसी शिमला के एनसीसी कैडेटों ने अपने अपने स्कूलों में शनिवार को एनसीसी के पुनीत सागर अभियान के तहत स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान चलाया।

यह अभियान 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी (कर्नल देशराज गार्गी) के निर्देशन में सहायक एनसीसी ऑफिसर सहायक एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर मनोरमा शर्मा, सहायक एनसीसी ऑफिसर अनिल कुमार, पूनम ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह, कमलेश कुमार, दिवेश कुमार, ओमप्रकाश, हरीश वर्मा, संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस अभियान में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहटी, सरस्वती विद्या मंदिर हिमरश्मि विकासनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढल्ली, सेंट थॉमस स्कूल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग मंडी, डीएवी स्कूल लकड़ बाज़ार के कैडेट्स ने स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया।


इन कैडेटों ने अपने स्कूल के परिसर, आसपास के ग्रामीण और कस्बों में इस कड़ी में पेयजल श्रोतों का सौंदर्यीकरण किया। सभी कैडेट्स ने आसपास स्थित गंदगी, कूड़ा कचरा और प्लास्टिक थैली आदि को एकत्रित किया। एनसीसी कैडेटों द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता ,पानी के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी, साथ ही साफ सफाई के बारे में भी बताया।

 

ग्रामीण और शहर की जनता को अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी है उसका उपयोग ना करें। सभी कैडेट्स ने स्वच्छता का शपथ लिया और पानी की बचत हेतु जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना की शपथ भी ली गई ताकि लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। स्वच्छता अभियान के साथ कैडेटों ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की रैली भी निकाली। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने एनसीसी कैडेटों और उनके सहायक एनसीसी अधिकारियों व एनसीसी प्रभारियों द्वारा चलाया गया स्वच्छता एवं नशा मुक्ति जागरण अभियान को सराहनीय कदम बताया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी ने बताया कि एनसीसी कैडेट समय समय पर इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता, नशा मुक्ति जागरण अभियान में शामिल होते हैं। कर्नल डी.आर. गार्गी ने कहा कि हमारा समाज तभी पूर्णरूप से सभ्य समाज कहलाएगा जब तक समाज नशा मुक्त नहीं होता। कर्नल गार्गी ने कहा कि नशाखोरी ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन असमय नष्ट हो जाता है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

कर्नल गार्गी ने कहा कि चिट्टा जैसी नशाखोरी आज वैश्विक रूप धारण कर रही है इससे निपटने के लिए एक ही विकल्प है कोई नशा न करें और युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद, एनसीसी और जागरूकता के साथ आज हर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य संबंधित सही काउंसलिंग सेल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में पनप रहे विभिन्न अपराधों का मूल कारण भी नशाखोरी है। इस अभियान के दौरान सेंट थॉमस स्कूल के विज्ञान के प्रवक्ता सुरेंदर कुमार ने नशाखोरी से किशोरों और युवाओं पर शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे व्याख्यान दिया।