एचआरटीसी सोलन का कारनामा, अढाई किलो वजन का काट दिया आधा टिकट

Bus ticket
Bus ticket

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला। अढाई किलो के वजन के एक थैले का एचआरटीसी सोलन के एक कंडक्टर ने आधा टिकट काटकर सरकार के व्यवस्था परिवर्तन का जीवंत प्रमाण प्रस्तुत किया है। जबकि हवाई सफर में भी सवारी के साथ 15 किलोग्राम सामान का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। एमडी एचआरटीसी के नए आदेशों का हवाला देकर बस कंडक्टर बाॅबी ने अपना पल्ला झाड़ दिया। बता दें कि दो सिंतबर को सोलन से पीरन ठूंड को दोपहर बाद तीन बजे चलने वाली बस नंबर एचपी-14ए-6375  में एक व्यक्ति ने मरीज के लिए दवाएं पीरन को भेजनी थी।

 

 

ये जब सवारी ने अपने सामान का वजन किया
ये जब सवारी ने अपने सामान का वजन किया

ड्राईवर कंडक्टर ने पहले लिफाफा को बस में रखने से मना कर दिया। बार-बार आग्रह करने पर कंडक्टर बाॅबी ने झुंझला कर आधा टिकट काट दिया और 60 रूपये ले लिए। पीरन पंहुचने पर थैले का वजन करने पर 2 किलो 65 ग्राम निकला। इसी प्रकार पीरन गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं रिटायर्ड फौजी केडी शर्मा का कहना है कि ऐसी घटनाएं उनके साथ अनेकों बार हो चुकी है। बताया कि बीते कुछ दिन पहले इसी बस में सोलन से सामान की एक पेटी बस पर रख दी। बारिश की संभावना देखते हुए उन्हें पेटी पर  तिरपाल तक नहीं डालने दिया और कंडक्टर ने एक बुजुर्ग की इज्जत करने की बजाए सभी सवारियों के सामने बेईज्जती कर दी । एक अन्य घटना में केडी शर्मा द्वारा गिरिपुल से 10 लीटर की रंग की बाल्टी पूरा टिकट काट दिया । पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा का कहना है कि एक बार ठूंड बस में सफर के दौरान कंडक्टर ने जघेड़ से तीन -चार सवारियों को टिकट नहीं दी । उनके विरोध करने पर टिकट काटी गई । दयाराम वर्मा और केडी शर्मा का कहना है कि कर्मचारी जानबूझकर इस रूट को फेल करना चाहते है।

 

एमडी एचआरटीसी द्वारा 21 अगस्त 2023 को जारी संशोधित सामान दरों में एक सवारी अपने  साथ तीस किलोग्राम सामान निःशुल्क ले जा सकते हैं । यहां तक कि सेब 20 किलो की गिफ्ट पेटी पर कोई किराया नहंी। फूलों से भरी सेब की पेटी पर कुल किराया का 1/5 किराया तय किया गया है । कंडक्टर द्वारा जिन नए आदेशों का जिक्र किया गया है नए आदेशों में ऐसा कुछ नहीं सिर्फ निगम की छवि को खराब करने वाली बात है। आरएम एचआरटीसी सोलन प्रिय रंजन चैहान ने बताया कि कंडक्टर को सहयोग करना चाहिए था।  उन्होने इस बारे छानबीन करने का आश्वासन दिया ।