आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ऊपरी शिमला सहित पूरे प्रदेश में बेमौसमी बर्फ़बारी ने बागवानी क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश सरकार जल्द नुकसान का आंकलन कर प्रभावित बागवानों को आर्थिक संबल प्रदान कर राहत दें। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विकेद्र सूद ने शिमला से जारी प्रेस बयान में कही।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में हुई भारी बे मौसमी बर्फबारी से सेब की फसल को हुए भारी नुकसान पर आम आदमी पार्टी दुख व्यक्त करती है और प्रदेश की सरकार से मांग की है कि कोरोना के साथ साथ भारी बर्फबारी के कारण जो संकट सेब बागवानों पर आया है, उसमें उनकी सहायता करें।
आप प्रवक्ता विकेदर सूद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पहचान सेब से तो है ही तथा उनकी आर्थिकी का भी वही साधन है। जिस पर भारी बर्फबारी से बहुत नुकसान की खबरें आ रही है। सूद ने मांग की है कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश की सरकार को बागवानों के पक्ष में तुरंत कुछ आर्थिक सहायता देने का फैसला लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार किसानों की फसल खराब होने पर तुरंत हजारों रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रदान करती है उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश की सरकार को भी सेब बागवानो के पक्ष में निसंकोच आगे आना चाहिए ताकि भारी बर्फबारी से ग्रस्त बागवानी को कुछ सहायता प्रदान की जा सके।