सेब मंडी में उचित रख-रखाव तथा उचित विपणन को लेकर नारकंडा में किसानों-बागवानों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नारकंडा में किसान सभा के बैनर तले किसानों व बागवानों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र चौहान के नेतृत्व में सेब सीजन के मददेनजर सुचारू व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसान-बागवानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। इसमें रेखांकित किया गया कि पिछले वर्षों में भी बागवानों के साथ आढ़तियों द्वारा की गई ठगी को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस उपाय नहीं कर रही है और न ही बकाया राशि का पूरा भुगतान हो पाया है।
अब खासकर सेब की फसल की मार्केटिंग के समय कोरोना की समस्या के बढ़ने का भी खतरा ज्यादा है। इस समय प्रदेश में मुख्य नकदी फसल (सेब) का सीज़न शुरू हो चुका है। क्योंकि सेब सीज़न के समय प्रदेश में बाहरी राज्यों से श्रमिक, ढुलाई के लिए वाहन और सेब के खरीददार आ रहे हैं लेकिन सरकार के स्तर पर जिस प्रकार से कोविड महामारी से निपटने के इंतजाम होने चाहिए थे वो सरकार की लापरवाही के चलते नजर नहीं आ रहे हैं।
कोविड मरीज आने से मण्डी बंद कर देने वाला प्रशासन का यह ब्यान कोई समाधान नहीं है बल्कि इससे किसानों में असुरक्षा की भावना पैदा होगी। इसलिए समस्या की संभावना के मद्देनज़र इस पर गंभीर चिंतन करने और एक ठोस, व्यापक योजना तैयार करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू: मनाली-लेह मार्ग पर टैंकर लुढ़कने से चालक की मौत
हिमाचल किसान सभा ने इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि इस सम्बंध में ठोस योजना तैयार करने के लिए शीघ्र ही पहल करे तथा:-

  1. आढ़तियों के पास बागवानों की बकाया राशि के भुगतान को सुनिश्चित करवाए।
  2. ए.पी.एम.सी. व हिमफेड में कल्ड फ्रूट की राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए।
  3. सेब में लगे स्कैब व अन्य रोगों की रोकथाम के लिए सरकार तुरंत विश्वविद्यालय एवं बागवानी विभाग से विश्ेाषज्ञों की सेवाओं को सुनिश्चित करे तथा कीटनाशकों एवं फफुंदनाशकों को सब्सीडी पर व पर्याप्त मात्रा में पंचायतों के स्तर पर उपलब्ध करवाए।
  4. सरकार सेब सीज़न के लिए श्रमिकों की उचित व सुरक्षित व्यवस्था करे।
  5. सरकार बस किराये वृद्धि को तुरंत वापस ले और ढुलाई के लिए मालभाड़े में की गई 20 फीसदी तक की वृद्धि को भी वापस ले।
  6. बागवानों के लिए सरकार व ए.पी.एम.सी. उचित दामों पर कार्टन और ट्रे की व्यवस्था करे।
Ads

नारकंडा बाजार में किए गए प्रदर्शन में किसान सभा के सचिव राकेश वर्मा, ओम प्रकाश निराला, इन्द्र सिंह, इशित बहक, विजय राजटा, देवेनद्र मेहता, शशी डोगरा, कांता देवी, लीला देवी, संदीपा सहित किसानों ने प्रमुख रूप से  भाग लिया तथा सरकार, प्रशासन एवं आढ़तियों के खिलाफ नारेबाजी की। यह जानकारी शिमला से जारी प्रेस बयान में किसान सभा नारकंडा इकाई के सचिव राकेश वर्मा ने दी।