आदर्श हिमाचल ब्रयूरो
शिमला । एचपीयूएसएससए लिमिटेड (हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड) शिमला रिक्रूटमेंट एजेंसी ने (554) विभिन्न पदों को भरने के लिए हाल ही में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था.
एजेंसी के उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड ,सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,सिक्योरिटी ऑफिसर ,सिविल गनमैन, सीनियर असिस्टेंट ,आईटीआई ऑल ट्रेड, इंश्योरेंस एडवाइजर, ड्राइवर, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर,कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट ,ऑफिस कोऑर्डिनेटर, जनरल हेल्पर ,बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव ,टेलीकॉलर फीमेल, एरिया मैनेजर, स्टोरकीपर , हैडगार्ड के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी. इस लिखित परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई 2022 को घोषित कर दिया है . परिणाम घोषित करने की पुष्टि एजेंसी के उपनिदेशक अश्विनी कुमार ने शिमला में पत्राचार एवं मीडिया को दी. लिखित परीक्षा में (291) उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें से लिखित परीक्षा में (174) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. एजेंसी को (174) उम्मीदवार ही योग्य मिल पाए हैं
. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में रोलनंबर की सूची इस प्रकार है:- 2104, 2110, 2117, 2128, 2146, 2150, 2162, 2166, 2171, 2182, 2189, 2202, 2205, 2209, 2212, 2219, 2220, 2226, 2237, 2246, 2249, 2262, 2269, 2270, 2273, 2281, 2285, 2289, 2298, 2305, 2311, 2322, 2328, 2342, 2359, 2371, 2399, 2409, 2412, 2420, 2427, 2430, 2436, 2440, 2446, 2451, 2459, 2463, 2468, 2471, 2473, 2479, 2482, 2489, 2496, 2498, 2504, 2512, 2519, 2522, 2529, 2538, 2547, 2553, 2562, 2569, 2572, 2595, 2603, 2612, 2619, 2627, 2635, 2639, 2643, 2649, 2653, 2659, 2670, 2674, 2687, 2691, 2701, 2709, 2719, 2722, 2730, 2742, 2750, 2762, 2766, 2781, 2789, 2793, 2809, 2815, 2819, 2825, 2831, 2839, 2843, 2851, 2863, 2874, 2879, 2892, 2905, 2912, 2922, 2931, 2943, 2949, 2954, 2959, 2969, 2976, 2983, 2985, 2994, 2998, 3005, 3014, 3019, 3023, 3029, 3035, 3047, 3063, 3074, 3078, 3083, 3089, 3093, 3098, 3105, 3111, 3119, 3121, 3127, 3129, 3133, 3139, 3143, 3148, 3151, 3154, 3159, 3164, 3169, 3173, 3180, 3187, 3190, 3193, 3199, 3206, 3219, 3221, 3228, 3230, 3341, 3360, 3381, 3393, 3399, 3411, 3443, 3469, 3491, 3503, 3551, 3580, 3586, 3598 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं.
लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के इंटरव्यू ऑनलाइन ही लिए जाएंगे . इन पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया 22-08-2022 से लेकर 31-08-2022 तक ऑनलाइन ही चलेगी . नोट :- यहां एजेंसी ने स्पष्ट किया है, कि ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं होंगे ,उन्हें एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा /कार्यालय के लिए (FSE) फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव नियुक्त करेगी ,जिनका मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड प 13,500 मासिक तौर पर दिया जाएगा, जो कि टारगेट बेस पर आधारित रहेगा. यह नियुक्तियां भविष्य में रेगुलर बेसिस पर की जा सकती हैं. यहां पर 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे , जिन्हें बाद में कार्यकुशलता के आधार पर रेगुलर भी किया जा सकता है.