इंद्र दत्त लखनपाल को मिली हमीरपुर की जिला योजना कमेटी अध्यक्ष की कमान,अधिसूचना जारी 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल हमीरपुर की जिला योजना कमेटी अध्यक्ष की कमान दी गई है। इससे पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर हमीरपुर की जिला योजना कमेटी अध्यक्ष बनाए गए थे। कांगड़ा में सुधीर शर्मा और बिलासपुर में राकेश धर्माणी जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष होंगे। धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर मंडी जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष होंगे। योजना विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

बता दें के इससे पहले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को ऊना के साथ बिलासपुर का भी जिम्मा दिया गया था। इस संबंध में मंत्रियों, उपायुक्तों और सभी संबधित अधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है।