‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत बिलासपुर एवं कांगड़ा जिलों में केंद्रीय योजनाओं की दी गई जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला आज विकसित भारत संकल्प यात्रा’  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर एवं कांगड़ा  जिलों की ग्राम पंचायतों में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की जानकारियां लोगों तक पहुंचाई गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा” की IEC गाड़ियां आज केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने जिला कांगड़ा के विकासखंड देहरा की ग्राम पंचायत ढलियारा एवं सुलाह विधानसभा की पंचायत रोड़ और पंचायत साम्बा पहुंची । कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी व लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ फोटो भी खिंचवाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी“ के माध्यम से सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रोड़ा के लोगों ने अपने विचार साझा किए ।

इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के झंडुत्ता क्षेत्र की हीरापुर में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभवों को सांझा किया गया।

यह भी पढ़े:- संसद घेराव के दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांग्रेस ने लिया भाग

इसी प्रकार यात्रा की गाड़ी बिलासपुर जिले के श्री नयना देवी क्षेत्र की ग्राम पंचायत नमहोल् में पहुंची । वहां उपस्थित ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई व लोगों ने भारत को विकसित बनाने की शपथ भी ली।

इस राष्ट्रव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” अभियान का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम है।