आदर्श हिमाचल ब्यूरो
- सोलन। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी तथा विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सोलन के तहसील परिसर में ई.वी.एम भण्डारण कक्ष तथा पुराना उपायुक्त कार्यालय ई.वी.एम भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आन्तरित निरीक्षण किया गया।
Ads
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अनूप पराशर, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।