सुजानपुर में महिला सशक्तिकरण योजनाओं के सराहनीय परिणाम : एसडीएम

Commendable results of women empowerment schemes in Sujanpur: SDM

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपूर । एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि सुजानपुर खंड में महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित खंड स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. हरीश गज्जू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं महिला सशक्तिकरण योजना को अब मिशन शक्ति योजना में समाहित किया गया है। इससे इन सभी योजनाओं को बल मिलेगा।
एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जागरुक करने के लिए सुजानपुर खंड में कई कार्यशालाएं आयोजित की गईं। इनके अलावा किशोरी मेलों, नवजात कन्या शिशुओं की माताओं के सम्मान समारोह, बेटियों के जन्मोत्सव, किशोरियों के लिए तनाव प्रबंधन एवं कैरियर परामर्श कार्यशालाएं, लिंग संवेदीकरण कार्यशालाएं और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। एसडीएम ने बताया कि इस व्यापक अभियान से समाज में बेटियों और महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है तथा सुजानपुर में शिशु लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है।
पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत आयोजित जागरुकता शिविरों, पोषण मेलों, रक्त अल्पता पहचान कार्यशालाओं, स्वास्थ्य जांच शिविरों और अन्य आयोजनों से लोगों में संतुलित आहार के प्रति जागरुकता बढ़ी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य योजनाओं के संबंध में एसडीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 12 लाभार्थियों को 6.12 लाख रुपये, मुख्यमंत्री शगुन योजना की 23 लाभार्थियों को 7.13 लाख रुपये, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 97 माताओं को 4.39 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 198 गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को 5.11 लाख रुपये तथा बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 15 बेटियों को 2.70 लाख रुपये की एफडी और 258 बालिकाओं को 4.48 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि सभी पात्र महिलाएं एवं बेटियां इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर बीएमओ राजकुमार, बीडीओ निशांत शर्मा, बीपीईओ सुरेश कुमार, विषयवाद विशेषज्ञ राजेश कुमार, उद्यान विकास अधिकारी निधि और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ads