आंतरिक सर्वे के जीत रही है भाजपा, पार्टी चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा ने भरा दावा

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. हिमाचल भाजपा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा ने भाजपा के इंटरनल सर्वे में जीत का दावा किया है. उन्होंने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ रिवाज बदलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ कांग्रेस का संगठन कमजोर है और जनता का विश्वास भाजपा पर है. ऐसे में वे पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए आश्वस्त हैं. देवेंद्र सिंह राणा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी रेत का घर है, जिसमें न पत्थर है न ईंट. यही वजह है कि कांग्रेस से एक-एक कर नेता कार्यकर्ता बाहर निकल रहे हैं.

Ads

हिमाचल भाजपा चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि परिवारवाद वही होता है, जब एक ही चुनाव में एक ही परिवार के दो लोगों को टिकट दिया जाए. उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर ही अपना प्रत्याशी चुनती है. इसमें परिवारवाद का सवाल खड़ा नहीं होता. हालांकि उन्होंने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला साधा. राणा ने तंज कसते हुए कहा कि बड़े परिवार में जब कोई पैदा होता है, तो उसे बचपन से ही यह लगता है कि वह देश का प्रधानमंत्री बनेगा, लेकिन 50 साल की उम्र बीत जाने के बाद भी वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाता. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नहीं देश से इस परिवारवाद को खत्म किया है और नई राजनीति की शुरुआत की है.