बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमड़ल के तहत पड़ने वाले पडयालग गांव के पूर्व सैनिक के बेटे इशांत जसवाल ने UPSC 2020 परीक्षा परिणाम में 80वां रैंक हासिल किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद से प्रदेशभर में से उनके घर बधाई पहुंच रही है. बता दें कि इशांत जसवाल ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव के नजदीक प्राथमिक विद्यालय बाड़ी छज्जोली से की थी.
इसके बाद उनके माता-पिता ने घुमारवीं के निजी स्कूल में इशांत का एडमिशन करवा दिया जहां से उन्होंने 2014 में बाहरवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की, जिसके बाद 2014 से 2018 NIT हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. इशांत की प्लेसमेंट 2018-19 बहुराष्ट्रीय कंपनी TechnipFMC (तेल और गैस क्षेत्र) नोएडा में हुई जिसके बाद इशांत ने देश की सेवा करने व अपने मात-पिता का सपना साकार करने के लिए नौकरी छोड़ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
नौकरी छोड़ने के बाद इशांत ने कड़ी मेहनत व लग्न के साथ परीक्षा की तैयारी कर पहले ही प्रयास में इशांत ने UPSC में 80वां रैंक हासिल किया है. UPSC परीक्षा में पास होने के बाद इशांत ने बताया कि मेरे माता पिता का सहयोग और उनकी प्रेरणा ही मेरी कामयाबी का राज है. उनके कहना है कि उनके माता-पिता का सपना था की वह देश की सेवा करें, अब परीक्षा में पास हो जाने के बाद वह अपने माता-पिता का सपना जरूर पूरा कर सकेंगे.
आपको बता दें कि इशांत जसवाल ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए नौ महीने दिल्ली में कोचिंग ली और फिर लॉकडाउन लगने के बाद निरतंर घर में ही पढ़ते रहे, वहीं इशांत ने आपदा को अवसर मानकर अपना सारा समय परीक्षा की तैयारी में लगाया और UPSC परीक्षा परिणाम में 80वां रैंक हासिल कर अपने मां-बाप के सपने को साकार किया है.