विभिन्न स्कूलों में ईशिता शर्मा.  उज्जवल सुमन और काव्या गुप्ता रहे अव्वल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी– हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में दलाश स्थित दिव्यलोक पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा ईशिता शर्मा पुत्री हितेंद्र शर्मा ने 700 में से 668 अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है.

Ads

स्कूल प्रधानाचार्य पिंकी ठाकुर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जबकि आनी के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र उज्ज्वल सुमन और हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा काव्या गुप्ता ने 700 में से 681 अंक प्राप्त किये।

दोनों ने ही अपने अपने स्कूलों में टॉप किया है।

सरस्वती विद्या मंदिर आनी के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने बताया कि वर्तिका शर्मा ने 670 अंक लेकर स्कूल में दूसरा और कार्तिक ठाकुर ने 665 अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया है।उन्होंने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।जबकि स्कूल के 12 छात्र-छात्राओं के 600 से अधिक अंक हैं।