जागृति युवा मंडल ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

भोरंज। वि स ग्राम भोरंज  पंचायत बधानी में हि प्र भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा के भोरंज आगमन पर ” जागृति युवा मंडल “द्वारा  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, इस दौरान राजीव राणा का युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, राजीव राणा ने भाग ले रही चौबीस टीमों के बेहतरीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया, साथ ही फाइनल में रही विजेता दलालड़ इलेवन  टीम को इनाम ₹11000 व ट्रॉफी से सम्मानित किया एवं उपविजेता टीम धिरड़  इलेवन को इनाम  9000 रुपये, ट्रॉफी देकर नौजवान युवाओं को प्रोत्साहित किया।

राजीव राणा ने कहा covid-19 जैसी वैश्विक महामारी, और अपनी इम्युनिटी पावर  बढ़ाने के लिये खेलों से अच्छा माध्यम कोई नहीं, राणा ने बताया कि  देश के निर्माण में  युवा पीढ़ी का अहम् योगदान है, और जिला हमीरपुर से कई युवाओं ने खेल के माध्यम से देश में अपना नाम कमाया है, उन्होंने युवाओं से  नशे से दूर रहने के लिए  आह्वान भी  किया । साथ में देश के अंदर फैल रही करोना महामारी को दूर भगाने के लिए सबको मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया,  राजीव राणा ने “जागृति युवा मंडल” के सदस्यों  का आभार जताया, जिनके सामूहिक प्रयास से बल्ह क्रिकेट ग्राउंड जैसे  बहुत बड़े  क्रिकेट ग्राउंड निर्माण हुआ  जहाँ सिर्फ भोरंज  वि स ही नहीं बल्कि समस्त जिला के युवा वर्ग खेल के माध्यम से हिस्सा लेते हैं।

क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजक टीम सदस्यों मे विशाल दुवे, नीरज ठाकुर, शम्मी कुमार,आशीष  ठाकुर, योगेश ठाकुर, अमन ठाकुर, सुशील ठाकुर, ने भी बताया कि  हमारा लक्ष्य है कि इस महामारी के दौरान हमारा युवा वर्ग फिट रहे तनाव से दूर है और नशे से दूर है। इस मौके पर विपन कुमार ,सुनील कुमार, राकेश चंद, भूमि चंद  और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।