गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो कार, एक की मौत जबकि एक गंभीर रूप से घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पंडोह शिवाबदार सड़क पर उबा नामक स्थान पर स्कार्पियों कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जोनल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी में कार्यरत थे। सुबह के समय सकार्पियो गाड़ी के माध्यम से अपने घर जा रहे थे। उबा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
गांव के लोगों ने तुरंत प्रभाव से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल पहुंचाया जहां बाड़ी गांव निवासी(43) तेज राम ने दम तोड़ दिया जबकि धामू गांव निवासी चालक भूषण की हालत गंभीर बनी हुई है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है।

Ads