मंडी जिला की पहली महिला नौ सैनिक बनी कांगू की 17साल की ऋषिता शर्मा,

आदर्श हिमाचल बयूरो

Ads


मंडी।  उपमंडल सुन्दर नगर के कांगू गाँव की 17साल की ऋषिता शर्मा भारतीय नौ सेना मे पहली महिला नौ सैनिक बनी, सेना की बर्दी मे बिटिया अपनी सोलह सप्ताह कड़ी ट्रैनिंग के बाद अपने गाँव पहुंची तो स्वागत मे पूरा गाँव उमड़ पड़ा,स्थानीय लोगो ने विटिया का वर्दी मे घर पहुंचने पर पलकों पर बिठाया, स्थानीय पंचायत प्रधान कमल ठाकुर ने बिटिया का हार पहना कर स्वागत किया, महिला मंडल प्रधान तुलसी देवी ने भी बिटिया का स्वागत फूल माला के साथ किया,इस मौके पर ऋषिता के परिजन व रिस्तेदारों ने स्वागत मे कोई कमी नहीं छोड़ी बता दें की ऋषिता शर्मा महावीर पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना मे जाने का मन बनाया, तो दिल्ली मे परीक्षा दी और भारतीय नौ सेना मे उत्तीर्ण होकर ओडिशा के आई एन एस चिलका मे अपनी सोलह सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग की, बाद शिप ट्रेनिंग विशाखापत्तनम से की, इसके बाद 15दिन की छुटी पर घर पहुंची,

 

 

इस मौके पर ऋषिता के पिता विजय शर्मा, माँ रजनी शर्मा,दादा दामोदर शर्मा, अजय शर्मा, उपप्रधान अजय ठाकुर,ने भी बिटिया का स्वागत किया, वता दें की ऋषिता की दशवी तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांगू से की, उसके बाद महावीर पब्लिक स्कूल से बाहरवी मे दूसरे स्थान मे परीक्षा उत्तीर्ण की, स्थानीय विधायक राकेश जमवाल ने ऋषिता को सेना मे जाने के लिए बहुत बहुत शुभकामनायें व बधाई दी,,