आदर्श हिमाचल ब्यूरो
धर्मशाला ।सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की कार्यपर्णाली से छात्र हताश हो रहा है ! छत्रों के भविष्य से कर रही है यूनिवर्सिटी खिलवाड़ , जहां अप्रैल का मास ख़त्म होने वाला है वहीं यूनिवर्सिटी अभी तक प्रथम वर्ष की प्रीक्षाओं की तिथी तय नहीं कर पा रही है , यह बहुत चिंता का विषय है ! छात्र समझ नहीं पा रहें है कि यूनिवर्सिटी कब उनकी परीक्षा लेगी और कब उनका परिणाम आयेगा जबकी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों की परीक्षा ले रही है लेकिन सरदार पटेल यूनिवर्सिटी अभी तक प्रथम वर्ष की तिथि ही निर्धारित नहीं कर पायी हैं !
निखिल जमवाल का कहना है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी पूर्व मैं रही जयराम सरकार में अपने लोगो को फ़ायदा देने के लिए मण्डी में खोली गई है क्योकि इससे पहले हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ही यू॰जी और पि॰जी के सभी वर्षों कि परीक्षा लेती थी और समय पर सभी परीक्षा ले ली जानती थी , बेहतर होता कि पूर्व सरकार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को और बेहतर बनाती लेकिन छेत्रबाद कि राजनीति की वजह से आज छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ! निखिल जमवाल ने कहा कि वो इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के सामने रखेंगे और जल्द इस समस्या का हल निकालेंगे ताकि प्रदेश के छत्रों को आ रही समस्या का हल हो सके !