आदर्श हिमाचल ब्यूरो
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अप्रवासी हिमाचलियों द्वारा चलाये जा रहे काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड ने बच्चों द्वारा त्यागे /प्रताड़ित बजुर्गों की मदद के लिए एक ऋण योजना शुरू की है।
इस योजना की घोषणा काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन लक्ष्मी दास ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित बैंक की बार्षिक आम सभा की बैठक में की।
उन्होंने बताया की महानगरों में कुछ सालों से बजुर्ग माता पिता को त्यागने / प्रताड़ित करने की घटनाओं में अप्रत्याशित बृद्धि देखने में मिल रही है और उम्र के अंतिम पडाब में बजुर्ग लोगों को खाने और दवाई तक जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि माँ बाप अपनी जीवन भर की जमा पूंजी बच्चों के कैरियर / शिक्षा और बिबाह शादी आदि पर खर्च कर देते हैं और बच्चे बाद में उनसे किनारा कर लेते हैं और उन्होंने दयनीय स्तिथि में छोड़ कर स्वतन्त्र जीवन यापन करना शुरू कर देते हैं जिससे बजुर्ग मानसकि और आर्थिक तौर पर पूरी तरह टूट जाते हैं ।
उन्होंने बताया की यह योजना काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के सदस्यों के लिए लागु की गयी है जिसके अंतर्गत ऐसे बजुर्गों को अपनी चल / अचल सम्पति जैसे मकान ,फ्लैट , जेवर , प्लाट आदि को गिरबी रख कर बैंक उनकी जरूरतों के अनुरूप ऋण सुबिधा प्रदान करेगा तथा बैंक उन्हें यह ऋण मासिक /पाक्षिक तौर पर उनकी जरूरतों के अनुसार उनकी घर दरबाजे पर प्रदान करेगा /उन्होंने बताया की इस योजना के अन्तर्गत बजुर्गों के स्वर्ग सिधारने उपरान्त इस सम्पति के वारिसों द्वारा ऋण और ब्याज की राशि जमा करबाने पर गिरबी सम्पति को उन्हें बापिस दे दिया जायेगा तथा क़ानूनी बारिसों द्वारा ऋण /ब्याज राशि को न लौटाए जाने पर गिरबी सम्पति को नीलम कर के बैंक अपनी पूंजी बसूलेगा और बाकि राशि क़ानूनी बारिसों को लौटा दी जाएगी।
काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड दिल्ली के चेयरमैन लक्ष्मी दास ने बताया की यह योजना इसलिए शुरू की गई है ताकि बजुर्ग सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें और उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े ।
उन्होंने कहा की अक्सर यह देखा गया है की बजुर्ग तंगहाली की स्थिति में भी अपनी चल / अचल सम्पति जैसे मकान ,फ्लैट , जेवर , प्लाट आदि को नहीं बेचना चाहते क्योंकि यह सम्पति उन्होंने उम्र भर की मेहनत से इकट्ठी की होती है और बह इससे भावनातमक रूप से जुड़े होते हैं।
उन्होंने बताया इस आरंभिक तौर पर इस योजना में बैंक के 46000 सदस्यों को कवर किया गया है जिसमे जयदादार हिमाचली मूल के लोग शामिल हैं / उन्होंने बताया की इस योजना का लाभ उठाने के उत्सुक लोगों के लिए बैंक शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाएगा जिसके अन्तर्गत दिल्ली में रहने या नौकरी करने बाले लोगों को आधार कार्ड/बिजली /पानी के बिल या राशन कार्ड आदि दस्ताबेजों के आधार पर सदस्य्ता प्रदान की जाएगी ।
काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड दिल्ली के उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया की बैंक ने अपने सदस्यों को दस प्रतिशत डिविडेंट देने का फैसला किया है जिसके अन्तर्गत चालू बितीय बर्ष के दौरान सदस्यों को लगभग 4 . 5 करोड़ रूपये डिविडेंट के रूप में बितरित किये जायेंगे । उन्होंने बताया की बैंक ने बर्ष 2022 -23 के दौरान कुल 7 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ कमाया जो की बर्ष 2021 -22 से 2 . 5 करोड़ रूपये ज्यादा है । उन्होंने बताया की इस समय दिल्ली राजधानी में बैंक की 12 शाखाएँ कार्यरत हैं और इस बितीय बर्ष में बैंक एक नई शाखा खोलेगा जिसके लिए सर्वे शुरू किया गया है। उन्होंने बताया की पिछले बर्ष के दौरान बैंक का नेट ऍन पी ए नेगेटिव दर्ज किया गया ।
उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया की बैंक से ऋण लेने बाले सभी सदस्यों को इन्शुरन्स कवर प्रदान किया जायेगा तथा इसके लिए बैंक ने एस बी आई लाइफ से अनुबंधन किया हैं।