किन्नौर हादसा: पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे देने की घोषणा की

0
7

शिमला: बीते रविवार हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बटसेरी के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही सैलानियों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आने से 9 सैलानियों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मरने वालों में राजस्थान के सीकर के एक ही परिवार के तीन लोग: अनुराग बियानी(31), माया देवी बियानी, ऋचा बियानी(25), जयपुर के शांति नगर की डॉ दीपा शर्मा(34), महाराष्ट्र से प्रतीक्षा सुनील पाटिल(27), छत्तीसगढ़ के कोरबा से लेफ्टिनेंट अमोंग बापटा(27) और उनके दोस्त सतीश कटकबार(34), कुमार उल्लास वेद पाठक(37) सहित वाहन चालक उमराव सिंह (42) शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना

प्रधानमंत्री मोदी ने भूस्खलन की चपेट में आए 9 पर्यटक को की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है, वहीं घायलों को 50,000 मुआवजा देने की बात कही है. प्रदेश सरकार ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए, मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

बता दें कि सांगला मार्ग में बटसेरी के समीप पहाड़ी से चट्टानों की एक श्रृंखला टूटने से टेंपो ट्रैवलर नंबर एचआर 55 एजी 9003 जो छितकुल से सांगला की ओर आ रही थी, चपेट में आ गई. जिसमें चालक समेत 11 लोग सवार थे. पुलिस होमगार्ड और आईटीबीपी को जैसे ही सुचना मिली वह जेएसडब्ल्यू कम्पनी की क्यूआरटी टीम के साथ रेस्क्यू करने मौके पर पहुंचे, लेकिन 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दे अस्पताल पहुंचाया गया.