सेब के बागीचों व मकानों को भी पंहुची क्षति, पहाड़ों से चट्टानों के टूटने का क्रम जारी
बिशेषर नेगी
किन्नौर। प्रदेश के जिला किन्नौर के सांगला छितकुल मार्ग में बटसेरी के समीप पहाड़ी से चट्टानें गिरी। चट्टानों की चपेट में आने से नौ लोग मारे गए जबकि 3 लोग जख्मी है।चट्टानों की चपेट में आने से बटसेरी फुल भी टूट गया। इसके अलावा लोगों के सेब के बाग व मकानों के को भी क्षति पहुंची है।
ये भी पढ़ें: किन्नौर में हृदयविदारक हादसा: भूस्खलन की चपेट में आई पर्यटकों की गाड़ी, नौ लोगों की मौत, तीन घायल
घटना में मारे गए लोगो में पांच पुरुष और चार महिलाये शामिल है। जिन में 1 -प्रतीक्षा सुनील पाटिल पुत्री सुनील पाटिल उम्र 27 वर्ष क्वाटर न सी -2 /1 सदभावना नगर महाराष्ट्र , 2 -दीपा शर्मा पुत्री राम उमर 34 वर्ष बरोसी निवासी 66 /98 हिरापथ मनसा रोबर जयपुर,
3 -अमोंग बापटा पुत्र प्रशांत बापटा 27 वर्ष उमर 27 निवासी बी 02 एचटीपीएस अन्नपूर्णा विहार कोबरा धारी छत्तीसगढ़ , 4 – वाहन चालक उमराव सिंह पुत्र जुगल किशोर उमर 42 वर्ष ए 8 ए 1040 क्वाटर रघुबीर नगर वेस्ट दिल्ली, 5– ,कुमार उल्लास वेदपाठक उमर 37 वर्ष ,6— अनुराग बियानी पुत्र नन्द किशोर बियानी उमर 31 वर्ष निवासी पुअरुषार्थ मार्ग सीकर राजस्थान ,7— माया देवी बियानी पत्नी नंद किशोर वियानी निवासी वार्ड नंबर 9 पुरुषार्थ मार्ग सीकर राजस्थान, 8—, ऋचा बियानी पुत्री नन्द किशोर बियानी उमर 25 वर्ष निवासी पुअरुषार्थ मार्ग सीकर राजस्थान, 9— ,सतीश कटकबार पुत्र एमएल कटकबार उमर 34 वर्ष छत्तीसगढ़ शामिल है।
घायलों में शिरिल ओबराय पुत्र अशोक ओबराय उमर 39 वर्ष निवासी मोती नगर रमेश नगर वेस्ट दिल्ली , नवीन भारद्वाज पुत्र बलबीर सिंह उमर 37 वर्ष निवासी हॉउस नंबर 1192 रंजीत नगर सेक्टर 11 खरड़ मोहाली पंजाब व् राहगीर रणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय मालवर उमर 45 वर्ष निवासी बटसेरी तहसील सांगला किन्नौर शामिल है। टेम्पो ट्रेवलर में 11 पर्यटक सवार थे जो छितकुल घूमकर वापिस जा जा रहे थे तो बटसेरी के पास चट्टानों की चपेट में आए। इस घटना में 9 पर्यटकों की मौत हुई जब की दो को हलकी चोटे आई हैं, जिन्हे सांगला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िला के सांगला छितकुल मार्ग में बटसेरी के समीप पहाड़ी से चट्टाने से टेंपो ट्रैवलर नंबर एचआर 55 एजी 9003 जो छितकुल से सांगला की ओर आ रहा था चट्टानों की चपेट में आया टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत 11 लोग सवार थे. पुलिस होमगार्ड और आइटीबीपी व् जेएसडब्ल्यू कम्पनी की क्यूआरटी टीम रेस्क्यू में पहुंचे । अभी भी पहाड़ी से चट्टानों का टूटना जारी है।