आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश व भूस्खलन से हुए लोगों के नुकसान का जायजा लेने और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत देने की सरकार से मांग की है।उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में सभी जिलों के राजस्व अधिकारियों को नुकसान का पूरा आंकलन करने की मांग करते हुए प्रदेश में बंद पड़े सम्पर्क मार्गों को तुरंत बहाल करने की मांग भी की है।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश से नुकसान का पूरा जायजा लिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि भारी वारिश से एक ओर जहां किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो गई है, वही बागवानों को भी नुकसान झेलना पड़ा है।उन्होंने कहा है इस नुकसान कि किसानों बागवानों को आर्थिक राहत दी जानी चाहिए।
राठौर ने सड़को की खस्ता हालत पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सड़कों की दुर्दशा से आए दिंनो छोटे बड़े बाहन हादसों का शिकार हो रहें है।शिमला से ऊपरी क्षेत्रो की सड़कों की हालत तो ओर भी बत्तर है।सेब से लदे ट्रक बड़े बड़े गड्डो की बजह से हादसों का शिकार हो रहें है।सड़कों के किनारे पानी की सही निकासी न होना भी आज इन सड़कों की खस्ता हालत के लिए जिम्मेदार है।
राठौर ने पिछले कल कुमारसैन क्षेत्र की सात पंचायतों करावठी, मलंडी, शिवां, कंगल,मोंगरा, जंजाली और कोटिघाट में भारी बारिश व संभावित बादल फंटने से कई रिहायशी मकानों, गऊशालाओं के नुकसान का पूरा जायजा लेने व उन्हें राहत देने के साथ साथ यहां बिजली,पानी सम्पर्क सड़को को तुरन्त बहाल करने की मांग सरकार से की है।उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने को कहा है।
राठौर ने कहा है कि चूंकि इस समय प्रदेश में सेब की ढुलाई जोरो पर है,सड़को की दशा सुधारते हुए बन्द पड़ी सम्पर्क सड़को को भी तुरन्त बहाल करने को कहा है जिससे बागवानों को कोई नुकसान न झेलना पड़े।