आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाहर पंचायत में रोजगार कार्यालय कुल्लू द्वारा दिनांक 27.09.2023 को प्रातः 10:00 बजे पंचायत घर गाहर में व्यावसायिक मार्गदन / कॅरियर कांउसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है । कैम्प के दौरान युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन / कॅरियर काउसलिंग, विभाग की गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी दी जाऐगी इसके अतिरिक्त ऑनलाईन पंजीकरण /नवीनीकरण हेतु भी मार्गदर्शन दिया जाएगा ।
यह भी पढ़े:- वॉशिंगटन डी.सी. के हृदय में आयोजित होने जा रहा है एक वैश्विक महोत्सव: विश्व संस्कृति महोत्सव 2023
अतः गाहर पंचायत के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध है कि वे निर्धारित स्थान, तिथि तथा समयानुसार अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, (Himachali Bonofide) आधार कार्ड सहित कैम्प में उपस्थित होंवे तथा विभाग द्वारा कैम्प के दौरान दी जाने वाली सेवाओं का गाहर पंचायत के युवा भरपूर लाभ उठाएँ। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय, कुल्लू के दूरभाष न० 01902-222522 या मोबाईल न0 94188-63415 पर सम्पर्क करें ।