कुमारसैन में बाप-बेटे के रिश्ते हुए तार-तार, पुलिस बेटे और उसी के बच्चों ने की 81 वर्षीय बजुर्ग पिता और माता की पिटाई

विशेषर नेगी

कुमारसैन/शिमला। राजधानी शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र में रिश्तों को किया तार-तार किया है। जिस बाप को अपने पुलसिया बेटे पर कभी नाज था उसी बेटे व बेटे के परिवार ने 81 वर्षीय बजुर्ग व् उन की पत्नी को पीट कर लहूलुहान कर दिया। यह मामला शिमला ज़िला के कुमारसैन थाना के भरेड़ी पंचायत के कठीण ग़ांव में पुलसिया बेटे उस की पत्नी  द्वारा 81 वर्षीय बजुर्ग दम्पति को पीटने का सामने आया है । पुलिस ने बजुर्ग की शिकायत पर आईपीएसी की धारा 451,341,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर बजुर्ग को डॉक्टरी का रामपुर के खनेरी चिकित्सालय में कराया।

Ads

यह भी पढ़ेंः- जिला चंबा में शुक्रवार को कोरोना के दस नए मामले आए सामने

पुलिस के अनुसार धर्मदत्त वर्मा ने लिखित शिकायत में बताया उन का पुत्र जो पुलिस महकमे मे है ने अपनी पत्नी व दोनों बेटो के साथ बिना किसी कारण के मारपीट की। झगड़े का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। जमीन को ले कर मारपीट कर्ताओ ने पहले उन के दूसरे स्वर्गीय बेटे के पुत्र रजत से झगड़ा और मारपीट शुरू कियाए इस पर वे और उन की पत्नी बचाव में आये तो दोनों की पिटाई कर दी। दौरान बजुर्ग के सर में चोटें आई। बर्जुग धर्मदत्त ने बताया की उन के पुत्र ने मारा इस दौरान पुलसिया पुत्र के दोनों बेटे भी आये और उन की बजुर्ग पत्नी समेत उन्हें मारा। अब उन्हें जान का खतरा है क्योकि मकान एकांत में है कभी भी मार सकता है तथा पुलसिया बेटा उन्हें गोली मारने की धमकी देता है।

 धर्मदत्त के दूसरे बेटे के पुत्र रजत ने बताया कि पुलसिया चाचा और उस के परिवार ने दादा और दादी को मारा। बजुर्ग दादा को सर में चोटे हैए सिटी स्केन के लिए रामपुर अस्पताल लाये है। दादी को भी चोटे आई है उन्हें कुमारसैन हॉस्पिटल ले गए। उन्होंने बताया चाचा धमकी देता है पुलिस में जाओगे तो में पुलिस में हूँ ए कोर्ट जाओगे तो मैं हाईकोर्ट में नौकरी करता हूं तो ऐसे में न्याय के लिए कहाँ जाए।

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि कुछ फोटो सोशल मिडिया में वायरल हुए हैं उसी समय मामला दर्ज किया गया है। कुछ डाक्टरी राय के लिए बजुर्ग को रामपुर के महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी भेजा गया जहाँ से रिपोर्ट आनी बाकी है। उसी के आधार पर आगे धाराएं जोड़ी जाएगी।