कोविड-19 के चलते इस बार नहीं मनाया गया चिड़गांव के क्लोटी में लगने वाला लैला मेला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला में उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव की तहसील क्लोटी में हर साल आयोजित होने वाला लैला मेला इस वर्ष नहीं मनाया गया। यह मेला हर साल पांच और छह अगस्त को मनाया जाता हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेले को नहीं मनाया गया है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश अध्यापक संघ ने पीटीए, पैरा व पैट के नियमितीकरण की अधिसूचना का किया कड़ा विरोध

इस मेले में देवता साहिब गुडारू महाराज, पबासी महासू और अन्य देवी देवता विशेष रूप से शिरकत करते हैं और लोगों को आर्शिवाद देते है। मेले को देखने के लिए अधिक मात्रा में लोगों की भीड़ जुटी होती है। इस बार यह त्यौहार कोरोना के चलते नहीं मनाया गया। स्थिति सामान्य होने पर फिर से अगली साल इस मेले का आयोजन किया जाएगा और इस आगामी मेले में सभी देवी देवता हर्षोल्लास से सांस्कृतिक आयोजनों में बाहर आएगें।