आईजीएमसी समीप निजी घर के पास हुआ लैंडस्लाइड, भवन को करवाया गया खाली

0
5
आईजीएमसी के नई ओपीडी के साथ एक निजी घर खतरे की जद में
आईजीएमसी के नई ओपीडी के साथ एक निजी घर खतरे की जद में

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के न्यू ओपीडी के साथ लगते एक निजी घर के पास रात के समय भूस्खलन होने से घर को खाली करवाया गया। दरअसल, इस भवन में ज्यादातर आईजीएमसी के डाक्टर किराए में रह रहे थे। इन सभी डाक्टरों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला दिया है। घर को पूरा खाली करवाया गया है और यहां पर किराए में रह रहे डॉक्टर यहां से अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल पाए है।

 

यह भी पढ़े:-दर्द में शिमला: अपना घर छोड़ अस्थाई राहत शिविरों में रहने को मजबूर लोग घर लौटने का कर रहे इंतजार

 

लैंडस्लाइड होने के बाद इस बिल्डिंग के भवन का अगला हिस्सा हवा में झूल रहा है जिसके चलते यह बिल्डिंग कभी  भी गिर सकती है । फिलहाल इस बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है।