आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर। 30 अक्तूबर से 02 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में मिस-किन्नौर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला समिति किन्नौर तोरूल रवीश ने दी। उन्होंने बताया कि मिस-किन्नौर प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी की उम्र 15 से 25 साल तक होनी चाहिए। प्रतिभागी की ऊंचाई 05 फीट-05 इंच व प्रतिभागी बोनेफाईड हिमाचली होनी चाहिए। इसके अलावा प्रतिभागी अविवाहित होनी चाहिए। यह प्रतियोगिता निःशुल्क रहेगी।
यह भी पढ़े:- जिला वन संरक्षण अधिनियम समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन, एडीसी ने की अध्यक्षता
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर, 2023 निर्धारित की गई है। प्रतिभागी को आवेदन प्राचार्य ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांग पिओ के कार्यालय में आकर जमा करवाना होगा। इसके अलावा ऑनलाईन माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है जिसके लिए प्रतिभागी negijanak@gmail.com ई-मेल के माध्यम से आवेदन दे सकता है। इसके अलावा किसी भी जानकारी के लिए 70189-03118 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।