आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारत सरकार के आह्वान पर अमर बलिदानियों के सम्मान में आयोजित “मेरी माटी-मेरा देश“ अभियान के अंतर्गत लंबाथाच में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में शिरकत की और अमृत वाटिका हेतु माटी संग्रह अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप डाकपाल थुनाग गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। हिमाचल के सात जिलों मंडी, शिमला, सोलन, लाहुल स्पीति, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में डाक विभाग ये काम कर रहा है।
यह भी पढ़े:-हिमाचल उत्सव के पहले दिन इंटर कालेज डांस कम्पीटीशन होगा शुरू
आज इसी कड़ी मेहनत में लंबाथाच पंचायत में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष एवम स्थानीय विधायक जयराम ठाकुर ने किया। जयराम ठाकुर ने इस मौके डाक विभाग को यह कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं और ये आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में प्रत्येक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस मौके निरीक्षक डाक मंडी संजय भारद्वाज, शाखा डाकपाल लंबाथाच हर्षिता कुमारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।