नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर बोला हमला, बोले रिवाज नही हम ताज बदलेगे

ऊना: देश का दुर्भाग्य है यहाँ 123 करोड की जनसंख्या हैं और बिश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इस देश में केंद्र सरकारी एजेंसियों का दुरप्रयोग कर रही है आज नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री ने उना मुख्यालय पर पत्रवार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाब आता है ये एजंसिया उन क्षेत्रों में सक्रिय कर दी जाती है उन्होंने कहा की भाजपा के मिटाने से नेहरु परिवार नही मिटेगा ओर न ही कांग्रेस पार्टी का आस्तित्ब कम होगा उन्होने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री बार बार ये कह रहे है की प्रदेश से काँग्रेस समाप्त हो गयी उन्होंने कहा कि सारा सरकारी खजाना लुटाकर भी बह सत्ता में नही आयेंगे मुकेश अग्निहोत्री ने ये भी कहा है कि अरबो रुपये कर्जा लेकर प्रदेश की नईया डूबा दी है लेकिन फिर भी बह अपनी सत्ता को नही बचा पाएंगे मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री बार बार कहते है कि रिबाज बदलेगा मैं उनसे कहना चाहता हु रिबाज नही ताज बदलेगा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल दिन प्रदेश में चुनाब आचार सहिता लग गई उन दिन पता चलेगा कि रिबाज बदलेगा या ताज बदलेगा
वही उन्होंने कहा कि हमारे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यलय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है हमारे सीनियर नेताओ को और न ही कार्यलय में तैनात कर्मचारियों को अंदर जाने दे रहा है ये केंद्र सरकार का तानाशाही रबीया है ओर इन सब के साथ कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर डट कर मुकाबला करेंगी

Ads