लखनऊः आज भी नहीं मिला इमामबाड़े में प्रवेश, सेल्फी लेकर वापस लौटे पर्यटक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्यटन विभाग के आदेश के बाद भी मंगलवार को इमामबाड़ा पर्यटकों के लिए नहीं खुल सका। सैर करने पहुंचे लोगों को एक बार फिर से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। प्रवेश न मिलने पर लोग बाहर से ही सेल्फी खींचते नजर आए। इस दौरान हुसैनाबाद ट्रस्ट के हबीबुल हसन ने बताया कि अभी मीटिंग में तय नहीं हुआ है। इसके लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारी मीटिंग करेंगे। इसका पर्यटन विभाग से कोई लेना देना नहीं है। जिलाधिकारी इसके चेयरमैन हैं। उनकी तरफ से जब आदेश होगा तब गेट खोल दिया जाएगा।

बता दें, सोमवार को खोलने के लिए पर्यटन विभाग से आदेश जारी हुआ था। हमारे यहां से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। हुसैनाबाद ट्रस्ट पर्यटन विभाग के अंडर में नहीं आता है। वहां पर सैनिटाजेशन का कार्य करा दिया गया है। जैसे ही आदेश मिलता है गेट खोल दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया भी चल रही है। आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

Ads

निराश होकर लौटे पर्यटक

चौक से परिवार के साथ घूमने आए अफताब ने बताया कि सुबह अखबार में पढ़ा था कि आज से इमामबाड़ा खुल जाएगा। लेकिन आज भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं, दोस्तों के साथ आए अमित ने कहा कि हम लोग कल भी आए, लेकिन प्रवेश नहीं मिला। आज भी यहां लोग कह रहे हैं कि पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद है। सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।